सरकारी स्कूल के पास पहुंचा बाघ, छात्रों में मची चीख-पुकार, पढिए पूरी सूचना -
Wed. Dec 6th, 2023
Share this Post

[ad_1]

सरकारी स्कूल के पास पहुंचा बाघ, छात्रों में मची चीख-पुकार, पढिए पूरी सूचना

 पूरनपुर: डूडा कालोनी नंबर आठ में स्थित प्राथमिक स्कूल के पास बाघ को टहलते देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों ने बाघ के भय के चलते स्कूल गेट बंद कर दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम और अफसर पहुंच गए।इसके बाद रेस्क्यू वीकल पर अफसरों और वन टीम ने सवार होकर बाघ को जंगल में खदेड़ा।

सोमवार की सुबह बाघ डूडा कालोनी नगर आठ में संचालित परिषदीय प्राथमिक स्कूल के पास पहुंच गया। बच्चों की नजर उसपर पड़ी तो उन्होंने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी। इसपर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शिक्षकों ने बाघ से बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। ग्रामीणों के सहयोग से बाघ को जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया लेकिन वह झाड़ियों से नहीं हटा।

पीटीआर की माला रेंज के एसडीओ दिलीप तिवार, पूरनपुर एसडीओ मयंक पांडेय, दियूरिया रेंजर लल्लन स्वरूप, माला रेंजर आरके सिंह, डा. दक्ष, सामाजिक वानिकी पूरनपुर के रेंजर श्यामलाल, बाघ मित्र और कई वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में रेस्क्यू वीकल भी आ गया। कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उसपर सवार होकर बाघ को जंगल में खदेड़ा। 

बाघ से लोगों की सुरक्षा के लिए कालोनी नंबर आठ के सामने जंगल किनारे खाबर लगवाई। रेंजर श्याम लाल ने बताया कि बाघ को जंगल में खदेड़ दिया है। आबादी में उसकी रोकथाम के लिए खाबर लगवाई गई है। बाघ के हर मूवमेंट की टीम निगरानी कर रही है।

[ad_2]

Source link

Share this Post

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
German
 - 
de
English
 - 
en
French
 - 
fr
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es