Ju Student Death:जादवपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने प्रो. बुद्धदेव साव, राज्यपाल सीवी बोस ने की नियुक्ति - Bengal Governor Appoints Professor Buddhadeb Sau As New Vice Chancellor Of Jadavpur University -
Sat. Dec 9th, 2023
Share this Post

[ad_1]

Bengal Governor Appoints Professor Buddhadeb Sau as New Vice Chancellor of Jadavpur university

West Bengal Governor Dr CV Ananda Bose
– फोटो : Social Media

विस्तार


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने जादवपुर विश्वविद्यालय के नए कार्यवाहक कुलपति की नियुक्ति की है। विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्र की मौत के बाद से मामला गरमाया हुआ है। इसी वजह से चार अगस्त को पिछले कार्यवाहक कुलपति ने इस्तीफा दे दिया था। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रोफेसर बुद्धदेव साव को शनिवार रात विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त कर दिया है। बोस ने आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से साव को शक्तियों का प्रयोग करने और कुलपति के कर्तव्यों का पालन करने के लिए अधिकृत किया है। कथित तौर पर रैगिंग के कारण विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्र की मौत के कारण विश्वविद्यालय विवादों में घिरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार अगस्त को कार्यवाहक कुलपति प्रो. अमिताभ दत्ता ने राज्यपाल के कहने पर इस्तीफा दे दिया था।

सीनियरों पर रैगिंग के आरोप

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि हाल ही में मृतक स्वर्णोदीप कुंडू पहले वर्ष का छात्र था, जिसकी कक्षाएं अभी हाल में ही शुरू हुई हैं। साथी छात्रों ने सीनियर्स पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक को सीनियर परेशान कर रहे थे। मौत के दिन करीब चार बार उसने अपनी मां को कॉल किया था। बुधवार रात नौ बजे मृतक ने अपनी मां को भी अपनी परेशानी के बारे में बताया था। मां से बात करने के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया था। अधिकारी का कहना है कि मृतक काफी परेशान था, सीनियर उसे हमेशा गे (समलैंगिक) कहकर बुलाते थे। वह अपना फेसबुक अकाउंट भी डिएक्टिवेट कर चुका था। छात्रावास के एक छात्र ने मौत के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने सीनियर को मौत का असल जिम्मेदार माना है। छात्र ने आरोप लगाते हुए रैगिंग को मौत का असल कारण कहा है। हम मृतक के फोन के साथ उसके रूममेट के फोन भी खंगाल रहे हैं। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। 

[ad_2]

Source link

Share this Post

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
German
 - 
de
English
 - 
en
French
 - 
fr
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es