'सीमा हैदर को डिपोर्ट करना है तो पहले रोहिंग्याओं को करवाइए': वकील ने कहा, प्यार करने वाले कभी डरते नहीं -
Wed. Dec 6th, 2023
Share this Post

[ad_1]

नोएडा. नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से बिना वीजा के भारत में दाखिल हुए पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वे हर जांच को तैयार हैं और अगर सीमा को वापस ही भेजना है, तो पहले नूंह एवं मेवात के रोहिंग्याओं को उनके देश लौटाइए, जिन्होंने हमले किए हैं. सीमा के वकील ने कहा, ‘जांच एजेंसियों पर हमने कभी सवाल नहीं उठाया. वो हमारा हिस्सा हैं. लोग हमें पैसे देते हैं कि सीबीआइ जांच न हो. हम सीमा और सचिन मीना के लिए कहते हैं कि आप एटीएस जांच करिए. सीबीआई जांच कराइए.’

उन्होंने आगे कहा, आईबी और एनआईए से जांच कराइए. कोई कमी ना रह जाए इसलिए गृह मंत्रालय की निगरानी में जांच कराइए. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से जांच करवाइए. आप सीमा का पॉलीग्राफ टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट, ब्रेन मैपिंग, नारको टेस्ट करवाइए, हम मना थोड़ी कर रहे हैं. सीएफएसएल के डायरेक्टर से अलग-अलग जगह से जांच करवाइए. लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली से बुलाइए. अगर उसमें प्यार प्यार न निकलें तो उसे पाकिस्तान भेज दो. अंधा प्यार ना निकले, तो उन्हें जेल भेज दो. प्यार किया है और प्यार करने वाले कभी डरते नहीं. जो डरते हैं वो प्यार करते नहीं.’

सीमा के वकील ने कहा, ‘सीमा एक साल से वीजा मांग रही थी. वहीं, अंजू को 2 दिन में वीजा मिल गया, लेकिन सीमा को 1 साल से नहीं मिला… उसके पिता का इंतकाल हो गया था. वह बेसहारा हो गई थी. भाई के ऊपर बोझ कैसे बनती. 4 साल पहले पति गुलाम हैदर तलाक दे चुके थे. तो वह क्या करती. यह दस्तावेज अचानक नहीं बने. दस्तावेज कभी अचानक नहीं बनते हैं. सीमा पुराना पासपोर्ट भी लेकर आई है. सीमा के 4 बच्चों के पासपोर्ट और एक अपना उसका पुराना पासपोर्ट था. मोबाइल फोन जो सीमा के पास मिले थे… उनमें सचिन और उसके पिता का फोन था. एक सीमा का पुराना फोन था.’

वकील एपी सिंह ने कहा, ‘अगर सीमा हैदर को डिपोर्ट करने की बात होती है, तो पहले नूंह और मेवात के लोगों को डिपोर्ट कराइए. जिन्होंने आप पर गोली चलाई है जिन्होंने आपके पुलिसवालों पर वर्दी में गोलियां चलाई. गेट बंद किया था, तो थाने में घुसकर हमला किया. उनकी हत्या की गई. कानून पर हमला किया गया. अगर आप डिपोर्ट कर पाएं, तो उनको करिए… दलाई लामा के साथ आए हुए लाखों लोगों को डिपोर्ट करें. फिर सीमा को भी कर देना. वो सचिन की पत्नी बनकर आई है. हमें क्लीन चिट की जरूरत नहीं. हमने जो किया है वो किया है. नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘डिपोर्ट्रेशन सेंटर में सीमा हैदर कैसे रहे. उसका पति है. बच्चे हैं तो वो वही रहेगी. उसकी इच्छा थी 15 अगस्त का पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनना, लेकिन नहीं गई क्योंकि अभी जांच चल रही है. सीमा कोई फिल्म नहीं कर रही है. हमारा नाम लेकर वह लोग मिले थे. वह धोखा था, छल था, कोई पार्टी सुबह टिकट देती है सीमा को चुनाव लड़ने के लिए और शाम तक पाकिस्तान की टिकट की बात होती है, तो इसमें ऐसा कुछ नहीं है. कुछ-कुछ लोग सीमा के जख्मों का इलाज करते हैं. मरहम भी लगाने आते हैं, तो कांटों की नोक से लगाते हैं.’

गौरतलब है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर का कहना है कि वह 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सचिन मीना के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने आई थी.

Tags: Pakistan, Seema Haider

[ad_2]

Source link

Share this Post

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
German
 - 
de
English
 - 
en
French
 - 
fr
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es