[ad_1]
Table of Contents
हाइलाइट्स
बीजेपी में गुर्जर समाज की भूमिका पर मंथन
गुूर्जर नेताओं ने साधा सीएम अशोक गहलोत पर निशाना
बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के नेताओं ने की सम्मलेन में शिरकत
जयपुर. राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है. इसके तहत आगामी समय में भाजपा में गुर्जर समाज की भूमिका पर मंथन के लिए आज राजधानी जयपुर में बड़े सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह सम्मलेन भले ही बीजेपी का हो लेकिन इसके केन्द्र बिन्दु में सीएम अशोक गहलोत के धुर प्रतिद्वंदी सचिन पायलट रहे. सम्मेलन में उनके प्रति भरपूर सहानुभूति दिखाई गई. पूरे सम्मेलन में सचिन पायलट के मुद्दे की गूंज सुनाई देती रही.
सम्मेलन में मौजूद सभी गुर्जर नेताओं ने बीजेपी से आगामी विधानसभा चुनावों में ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की मांग की. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके दस्तखत से उनको टिकट मिला आज वो नकारा निकम्मा हो गया. विधूड़ी ने कहा कि जिसकी लीडरशिप पर पार्टी विजय होती है आप मत बनाइए उसे मुख्यमंत्री. कौम उसको सहन कर लेगी. लेकिन अगर कौम की इज्जत पर हमला होगा और पगड़ी उछाली जाएगी तो वह किसी कीमत पर उसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
अल्का बोलीं-गुर्जर बहुत भावुक होते हैं
बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गु्र्जर ने कहा कि गुर्जर बहुत भावुक लोग होते हैं. वे भावनाओं में बह जाते हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उस वक्त जो वोट दिया था वो मुख्यमंत्री को दिया था. लेकिन मुख्यमत्री नहीं बन पाए. समाज के साथ जो धोखा हुआ है उसका बदला पूरी ताकत के साथ लेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गुर्जर समाज ने पूर्व में पूरी ताकत के साथ समर्थन दिया था. वर्तमान के वातावरण से लग रहा है कि साल 2023 भी राजस्थान में इतिहास बनेगा.
जोशी बोले- गुर्जर समाज अपने वचनों का पक्का है
जोशी ने सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच की अनबन को लेकर कहा कि पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कभी किसी पार्टी में किसी नाम पर वोट लेने के बाद उसको मक्खी तरह निकाल कर नहीं फेंका. उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी नेता को निकम्मा और नकारा कहा गया हो. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज अपने वचनों का पक्का है. गुर्जर समाज को जैसा संगठन में प्रतिनिधित्व दिया गया है आगे भी हम पूरी ताकत के साथ आपके साथ खड़े रहेंगे.
ये गुर्जर नेता मौजूद रहे सम्मलेन में
सम्मेलन में बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, मेयर सौम्या गुर्जर, कालूलाल गुर्जर, हेमसिंह भड़ाना, सवाईभोज मन्दिर के महंत सुरेश दास, पुजारी हेमराज और गुर्जर नेता विजय बैंसला सहित समाज के कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी संगठन में गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व दिए जाने पर पार्टी का आभार भी जताया गया.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 19:47 IST
[ad_2]
Source link