Used Cars:पुरानी कारों के बाजार में इनकी है भारी मांग, टोयोटा,मारुति, ह्यूंदै, होंडा की ये गाड़ियां बनीं पसंद - Most Popular Used Cars In India, Cars From Toyota, Maruti, Hyundai And Honda, Know Details -
Wed. Dec 6th, 2023
Share this Post

[ad_1]


देश में नई कारों की तरह ही पुरानी कारों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ऐसे में कुछ कंपनियों की कुछ कारों की काफी ज्यादा मांग बनी रहती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की कौन सी पुरानी कार की बाजार में सबसे ज्यादा मांग बनी रहती है।



मारुति स्विफ्ट

मारुति की हैचबैक कार स्विफ्ट ऐसी कार है, जिसे यूज्ड कार बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। स्पोर्टी लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली यह कार पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्प के साथ भी आती है। सीएनजी में यह कार एक किलो गैस में 30 किलोमीटर से ज्यादा का एवरेज देती है।

यह भी पढ़ें – EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट


मारुति ऑल्टो

कम बजट में कार खरीदने का सपना पूरा करने वाली यह कार पुरानी कार के बाजार में भी काफी मांग में रहती है। पेट्रोल और सीएनजी के साथ आने वाली यह कार काफी अच्छा एवरेज देती है और इसकी मेंटिनेंस भी काफी कम होती है। जिस कारण इस कार को आसानी से खरीदा जाता है। जानकारी के मुताबिक इसके सीएनजी वैरिएंट से एक किलो सीएनजी से 32 किलोमीटर का एवरेज मिल सकता है।

यह भी पढ़ें – Car Care Tips: कार में क्लच का होता है महत्वपूर्ण काम, इन पांच तरीकों से बढ़ाएं क्लच की उम्र


मारुति वैगन आर

मारुति की एक और कार वैगन आर को जितना नई कार के तौर पर पसंद किया जाता है। उतना ही इसे पुरानी कार के तौर पर भी पसंद किया जाता है। इसका कारण रखरखाव पर कम खर्च और बेहतरीन एवरेज के कारण इसकी पुरानी कार के तौर पर काफी मांग रहती है। इसे भी पेट्रोल और सीएनजी के विकल्प में ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें – How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका


ह्यूंदै आई-20

मारुति के अलावा ह्यूंदै की आई-20 कार को भी पुरानी कार के तौर पर खरीदना पसंद किया जाता है। ज्यादा जगह और आरामदायक सीटों के साथ ही इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें सनरूफ भी शामिल है। इसकी पुरानी कार बाजार में काफी मांग रहती है। कंपनी की ओर से इसे चार वैरिएंट और तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।

यह भी पढ़ें – Magnite vs Kiger: छह लाख से सस्ती बेस्ट SUV कौन-सी, काइगर-मैग्नाइट में कौन ज्यादा बेहतर?


[ad_2]

Source link

Share this Post

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
German
 - 
de
English
 - 
en
French
 - 
fr
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es