Lok Sabha Elections 2024:एक और भोजपुरी सितारे ने ठोकी ताल, बोले, जनता ने चाहा तो चुनाव में जरूर उतरूंगा - Lok Sabha Elections 2024 Now Pawan Singh Turn Actor Will Make His Name Bright In Politics Soon -
Sat. Dec 9th, 2023
Share this Post

[ad_1]


संसद में इस समय भोजपुरी सिनेमा के तीन बड़े सितारे बतौर सांसद अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ के बाद अब भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की है। बुधवार को यहां मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी लोकप्रियता के बूते चुनाव जीतने उतरेंगे? पवन सिंह ने कहा, ‘जनता ने मुझे गायक बनाया, जनता ने हीरो बनाया और अगर जनता चाहेगी तो चुनाव भी लड़ेंगे।’



ये कार्यक्रम संगीत कंपनी सारेगामा ने आय़ोजित किया था भोजपुरी सिनेमा के निर्माण में अपनी शुरुआत के एलान के लिए। कंपनी ने पवन सिंह को लेकर पांच फिल्मों के निर्माण की घोषणा की है। इन फिल्मों के नाम हैं, ‘हिदायत खान’, ‘योगी’, ‘रुद्र’, ‘बिहार’ और ‘सनक’। पवन सिंह से जब पूछा गया कि फिल्म ‘योगी’ क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन से प्रेरित होगी? इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने कहा, ‘अभी फिल्मों के नाम की घोषणा हुई है। इन फिल्मों की कहानी कैसी होगी, अभी यह फाइनल नहीं है। अभी कल मैं लंदन एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहा हूं। वहां से आने के बाद इन फिल्मों के कहानी पर चर्चा होगी।’

Shahrukh Khan: जब शाहरुख को एक ट्रोल ने सामने से कहा था ‘बकवास एक्टर’, ऐसा था किंग खान का रिएक्शन


इन दिनों भोजपुरी सिनेमा की हालत ऐसी है कि भोजपुरी फिल्में थियेटर में ठीक से रिलीज नहीं हो पा रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में सिर्फ 30 सिनेमा हाल बचे  हुए हैं, जहां पर भोजपुरी फिल्में मुश्किल से रिलीज हो पाती हैं। ऐसे में सारेगामा का भोजपुरी सिनेमा के निर्माण के क्षेत्र में उतरना घाटे का सौदा साबित नहीं हो सकता है? इस सवाल के जवाब में विक्रम मेहरा ने कहा, ‘जब हमने सारेगामा हम भोजपुरी चैनल शुरू किया तो लोग यही कहते थे कि भोजपुरी चैनल कौन देखेगा। लेकिन आज इस चैनल के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मैं चाहता हूं कि जिस तरह से ओटीटी के माध्यम से साउथ की फिल्मों को हमारे यहां के दर्शक देखते हैं, उसी तरह से भोजपुरी सिनेमा का ऐसा निर्माण हो कि साउथ के लोग भोजपुरी फिल्में देखें।’

Gadar 2 New Song: गदर 2 का दूसरा गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ रिलीज, एक बार फिर झूमने पर मजबूर हो जाएगी पब्लिक


भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं। कम फिल्में करने को लेकर पवन सिंह ने कहा, ‘एक समय था जब साल में मेरी 18 फिल्में भी रिलीज हुई है। लेकिन अब सिर्फ गिनी चुनी अच्छी फिल्मों ही करना चाहता हूं। मैंने  सोच लिया है कि अब साल में सिर्फ पांच ही फिल्में करनी है, जो अलग -अलग त्योहार पर रिलीज हो सके।’ अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर जब पवन सिंह से पूछा गया कि क्या वह किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे ? पवन सिंह ने कहा, ‘जनता ने मुझे गायक बनाया, जनता ने हीरो बनाया और अगर जनता चाहेगी तो चुनाव भी लड़ेंगे।’


[ad_2]

Source link

Share this Post

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
German
 - 
de
English
 - 
en
French
 - 
fr
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es